Pm Kisan ekyc Update Process Online – Pm Kisan ekyc Kaise Kare
Important Links
- VLE Insurance Process Flow
- RAP Registration Flow
- RAP and VLE INS POSP
- Life Insurance
- Life Insurance Renewal
- Motor Comprehensive
- Motor Third Party
- Personal Accident
- Fire and Allied Perils
- Health Insurance
- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY)
- NPS
- CSC Digipay Commission Chart
- HDFC Commission
- Axis Bank Commission
- UCO Bank Commission
- ICICI Bank Commission
- BOB Bank Commission
- BOI Bank Commission
- CBI Bank Commission
- LIFE INSURANCE RENEWAL HANDBOOK
- Difference Between CSC RAP Insurance And CSC VLE Insurance - Registration | Products | Commission
- LIC Commission
Pm Kisan ekyc Update Process Online – Pm Kisan ekyc Kaise Kare
Pm Kisan ekyc Update Process Online
दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञात है की भारत सरकार द्वारा गरीब , छोटे व मध्यमवर्गीय किसानो की आय को दोगुना करने! उनको उनकी खेती किसानी के कार्यो के लिए एक नकद आर्थिक मदद पहुचाने! के उद्देश्य से Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Payment Status की शुरुवात की थी! जिसके भीतर प्रत्येक वर्ष किसानो को 3 किस्तों में 6000 रूपये की आर्थिक मदद पहुचाई जाती है! csc pm kisan ekyc

Pm Kisan ekyc Update Online Kaise Kare?
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है सरकार द्वारा Pm Kisan Samman nidhi Yojana के भीतर प्रत्येक वर्ष किसानो को 2000 रुपए की तीन किस्तों में 6000 रुपए दिए जाते है! किंतु कायी बार किसानो को आधार Ekyc प्रक्रिया में परेशानी आने से कायी महीनो तक इसका पैसा नहीं मिल पाता है! और उन्हें इधर उधर भटकना पड़ता है! किसानो को इस परेशानी का सामना ना करना पड़े और सही किसान भाइयों को उनके हक़ का पैसा सही समय पे पहचाने के लिए! सरकार ने Pm Kisan Yojana के भीतर Ekyc प्रक्रिया को शुरू किया है! जिसके माध्यम से किसान घर बैठे या नज़दीकी CSC Center से जाकर अपना KYC update करवा सकते है

Pm Kisan ekyc Process में Aadhaar में Mobile Number Update होना ज़रूरी
Pm Kisan ekyc प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दोस्तों आप सभी के Aadhaar Number के साथ OTP पाने के लिए! Aadhaar में Mobile Number Link होना अनिवार्य है! अतः आप सभी नीचे दिए लिंक पर बताए गए तरीक़े से अपना आधार में मोबाइल नम्बर लिंक करने अथवा अपने नज़दीकी CSC Aadhaar Update center से अपना Aadhaar Card में Mobile नम्बर लिंक अवश्य करवाए ताकि आपको आगे कोई भी परेशानी ना हो!

How to Check Pm Kisan e KYC Status Online
PM Kisan Samman Nidhi Yojana में Aadhaar Ekyc के माध्यम से Aadhaar Link in Pm Kisan करने से पहले! आपको नीचे दिए गए लिंक से या PM Kisan Samman Nidhi Yojana Portal से अपना Pm Kisan Farmer Status Check करना है! और ऐसे में यदि आपके Profile के साथ आधार Link नहीं है! या Pm Kisan ekyc update Required है! तो आपको बताए गए Process के अनुसार अपना Pm Kisan Ekyc Process को पूरा करना है!

PM Kisan EKYC Successful

Required Documents for Pm Kisan Ekyc
- Aadhaar Number
- Mobile Number Linked with UIDAI
How to update Pm Kisan ekyc Online
- First of All Visit pmkisan.gov.in
- Click on Pm Kisan Ekyc
- enter Your Aadhaar Number and Captcha Code
- Then click on Search
- Now to complete ekyc Enter Your Mobile Number Then
- Enter OTP Received on Mobile Linked with Aadhaar
- Click on “Submit For Auth”
- If Information in Pm Kisan Portal match with Aadhaar
- Your Pm Kisan Ekyc will be successful & kyc Update will Be completed
नोट: यदि Pm Kisan Portal पर उपलब्ध डेटा से किसान का ब्योरा मैच नहीं खाता है! तो किसान को ऐसे में अपने आधार नम्बर को Update करवाने! अथवा Pm Kisan Samman Nidhi yojana में Kisan Details में Correction करवाना होगा!
Pm Kisan ekyc Process Through CSC Digital Seva portal
Good News! The government of India has planned to do eKYC of all the registered farmers in PM KISAN where CSC will play an important role.
It’s mandatory for the farmers to do the eKYC for PM KISAN SAMMAN NIDHI.

CSC Vle Commission in Pm Kisan Ekyc
According to an Official Tweet from CEO CSC SPV, Vles Will Earn earn Rs.15 per Farners eKYC Done using CSC Login, but This Commission of Rs 15 (incl taxes) is to be charged from the farmer.
अर्थात् Pm Kisan के भीतर CSC login के द्वारा की गयी समस्त Ekyc पर Vle को 15 रुपए का कमीशन (Including Taxes & CSC Share) प्राप्त होगा! लेकिन यह कमीशन अथवा शुल्क किसान से हाई लिया जाना है! CSC या सरकार इसके लिए कोई भुगतान नहीं करेगी!
Step By Step Aadhaar ekyc Process
1. First of All Visit pmkisan.gov.in

2. Now Click on eKYC

3. Enter Your Mobile Number

4. Now Click on Submit for Auth

FAQ of PM Kisan EKYC
Pm Kisan ekyc कैसे करे?
Pm kisan Samman Nidhi Yojana KYC, करने के लिए आपको Official Website पर जाने होगा!
Kisan Samman Nidhi Yojana eKyc क्यों करे?
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana में Aadhaar Card Link है, तो आपको KYC करना ज़रूरी है! और यदि आपको Aadhaar Data Verified दिखा रहा है! तो आपको ekyc Process पूरा करने की ज़रूरत नहीं है!
कौन कौन से किसानो को PM Kisano Yojana ekyc करना ज़रूरी है!
PM Kisan EKYC सभी किसानो को करना है! जिनका Account Number नहीं Link है! या जिनका Aadhaar data Verified नहीं है! उनको भी अपना Aadhaar ekyc Online Process Complete करना होगा!
क्या सभी किसानो को Pm Kisan payment पाने के लिए अपना ekyc Update करवाना ज़रूरी है?
इस पोस्ट के लिखे जाने तक सरकार की तरफ़ से ऐसा कोई Update नहीं जारी किया गया है! Pm Kisan ekyc Process का उद्देश्य Pm Kisan Yojana के भीतर Kisan Aadhaar Ekyc Verification Process ko Fast व सही किसानो तक इसका लाभ पहचाने के लिए किया गया है!
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana New Update
शुरुवात में तो इस योजना के भीतर केवल 2 Hectare या इससे कम जमीन वाले किसानो को ही सामिल किया गया था! किन्तु Modi Sarkar 2.0 में अब इस योजना का लाभ देश के लगभग सभी किसानो को दिया जा रहा है! किन्तु समय के साथ इस योजना में कुछ ऐसे किसान भी सामने आ रहे है! जो इस योजना के लिए पात्र होने के बाद भी! Pm Kisan Samman Nishi Payment Fail and Pending For Approval at District/State के कारण! इस योजना का लाभ नही ले पा रहे है! तो आज इस पोस्ट में हम आपको Pm Kisan Yojana में payment ना आने के कुछ कारन व उनके उपाय के बारे में बताएँगे! ताकि आप इस योजना का पूरा लाभ उठा सके!
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Payment Status Online
दोस्तों अगर आपको भी Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के भीतर Apply करने के बाद भी 2000 रूपये तिमाही की सभी किस्ते समय पर नहीं मिल पा रही है! तो आपको बिलकुल भी घबराने की जरुरत नहीं है! आप निचे बताये गए तरीके से Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Payment Status Online Check कर सकते है! और साथ ही निचे बताये गए तरीके को अपनाकर अपना Payment Problem को Solve कर बिना किसी परेशानी! अपना Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Payment प्राप्त कर सकते है!
How to Check Village Wise Pm Kisan Yojana Payment Status
दोस्तों वैसे तो आप Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के भीतर आवेदन करने के बाद अपने आधार नंबर के जरिये भी अपना Pm Kisan Application Status Check कर सकते है! किन्तु आज इस पोस्ट में हम आपको आपके पूरे गाँव के किसानो जिनको Pm Kisan payment मिल रहा है! उनकी लिस्ट व उनको प्राप्त टोटल किस्तों की जानकारी, व पेमेन्ट न मिलने के कारण, तथा उनको सही कर खाते में पैसा पाने के उपाय के विषय में विस्तार से बताएँगे!
Step By Step Pm Kisan Payment Status Check Via Village Farmer List
1. First Of All Visit https://pmkisan.gov.in/

2. Click On Dashboard Under Payment Sucess Section- Pm Kisan Payment Status Check

3. Select State, District, Sub District and Village in Pm Kisan Village Dashboard (Pm Kisan Payment Status Check)

4. Your Village Dashboard and Total Number of registerd farmers will be displayed

5. Click On Payment Status Tab from Village Dashboard

6. Now Check Your Name in Given List

7. If You are Not getting Payment Click On “Received No Payment”

8. Check Reason of no

9. If you are not getting regular payment then click on Received partial payments

10. For Complete Details Click on “Click for More Detail”

11. Check Farmer Dashboard and Reason For Farmer Payment Status

How to Fix Pm Kisan Payment Problems / पी एम किसान का पैसा नहीं आ रहा तो क्या करे
दोस्तों Pm Kisan Yojana के भीतर आपका पैसा क्यों नहीं आ रहा ! ये जाने के लिए आपको सबसे पहले तो ऊपर बताये गए तरीके से अपना Pm kisan Yojana payment Status Check करना है! वो चेक करने के बाद आपको आपके एप्लीकेशन में दिए गए Error/ या पेमेंट रोके जाने के कारण का पता चल जायेगा! निचे हम आपको Pm Kisan Samman Nidhi Yojana में आने वाले कुछ Common Payment Problems के Solution बताने जा रहे है! जिनको देख कर आप आसानी से अपना Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का रुका हुआ Payment प्राप्त कर सकते है!
Pm kisan Application Waiting for approval by the state / District (Pm Kisan Payment Status Check)
Pm Kisan Application Waiting For Approval by district/ State यह प्रॉब्लम ज्यादातर उन किसानो के साथ आती है! जीनहोने इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है! या किसी नजदीकी Common Service Center CSC पे जाकर ऑनलाइन आवेदन किया है! यदि आपके साथ भी कुछ इस तरह की समस्या आ रही है! तो आप अपने द्वारा ऑनलाइन किये गए आवेदन का यदि भुगतान पेंडिंग है! तो नजदीकी CSC Center पर जाकर! इसका ऑनलाइन भुगतान करे! और यदि भुगतान हो चूका है! तो आप अपने नजदीकी Circle Office/ कृषि रक्षा इकाई, Block / District Agricuulture office, लेखपाल के पास जाकर इस योजना में किये गए आवेदन की Slip को देकर! और अपनी समस्या बता कर इसका Approval प्राप्त कर सकते है!
IFSC Code either not present or currently inactive in tblBankBranch
Pm Kisan IFSC Code either not present or currently inactive in tblBankBranch यह एरर आपको तभी आता है! जब आपने Pm Kisan Samman Nidhi Yojana में किसी ऐसे बैंक का खाता नंबर लगा रखा है! जो अभी हाल ही में किसी बड़ी बैंक के अंतर्गत Merge हो जाने के कारन! उसका IFSC Code बदल गया है! जिसके कारन आपका पैसे आपके खाते में नहीं आ पा रहा है! इसके लिए आप अपने नजदीकी Circle Office/ कृषि रक्षा इकाई, Block / District Agricuulture office, लेखपाल के माध्यम से अपना Pm Kisan Bank Account Change करने के लिए आवेदन कर सकते हो!
Rejected by Bank, Account No does not exist in
Pm Kisan Rejected by Bank, Account No does not exist in Bank ऐसे एरर तब आता है! जब आके द्वारा लगाये गए बैंक खाते की संख्या गलत लिख जाती है! या Account Number बैंक के Record में उपलब्ध नहीं होता! अथवा आपका बैंक खाता किसी कारण वश बैंक द्वारा बंद कर दिया जाता हो! इसके समाधान के लिए आप या तो एक नया Account Number Update करवा सकते है! या फिर अपने बैंक में जाकर अपने खाते के से कोई लेन देन करे! यदि खाता बंद होगा तो आपको पता लग जायेगा! यदि खाते से लेन देन करने में कोई समस्या नहीं आ रही! तो फिर Pm Kisan Profile में दर्ज Account Number की जाँच करे! (Pm Kisan Payment Status Check)
Pm Kisan Aadhaar Number is not seeded in NPCI
यह एरर इसलिए आता है क्यूंकि Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के भीतर भेजे जाने वाला पैसे सीधे आपके आधार नंबर के जरिये भेजे जाते है! Aadhaar Number is not seeded in NPCI ये Error Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के भीतर उस समय आता है! जब आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते से आपका Aadhaar card Number Link नहीं होता है! इस समस्या के समाधान के लिए सिम्पली से जाकर अपने बैंक खाते में अपना Aadhaar card Number Update करवाये! उसके बाद आपका पैसा आना स्टार्ट हो जायेगा!
Rejected due to no response received from banks within specified days
Pm Kisan Rejected due to no response received from banks within specified days दोस्तों आपको ज्ञात होगा की जब भी कोई संस्था किसी बैंक खाते में पैसे भेजती है! तो सम्बंधित बैंक PFMS तकनिकी के जरिये प्राप्त पैसे को सम्बंधित लाभार्थी / किसान के खाते में दर्ज करती है! जिसके लिए एक कुछ दिनों का समय बैंक को दिया जाता है! उक्त समय में यदि बैंक पैसे लाभार्थी क्र Account में जमा होने की रिपोर्ट सबमिट नहीं करता! तो पैसा वापस उसी संस्था के पास वापस चला जाता है! इससे बचने के लिए अपने खाते से जमा निकासी करते रहे! व ऐसा एरर आने पर अपने बैंक मेनेजर से संपर्क करे! फिर भी समस्या का समाधान न हो तो किसी अन्य बैंक में खाता खुलवा कर अपने Pm Kisan Profile में Update करे!
Rejected by Bank, As per Bank Account Number is Invalid.
Pm Kisan Rejected by Bank, As per Bank Account Number is Invalid. ये Error सामान्यतः ताब आता है! जब आपके द्वारा दिया गया बैंक खता नंबर मान्य नहीं होता है! या गलत होता है! ऐसे हालत में अपने Pm Kisan योजना में लगाये गए बैंक खाते की जाँच करे! व अपने सही बैंक खाते व IFSC Code को Update करवाए!
Rejected by Bank, Account No does not exist in Bank
Pm Kisan Rejected by Bank, Account No does not exist in Bank का मतलब यह है! की पैसा आपके बैंक तक भेजा गया किन्तु बैंक ने यह कहते हुए पैसा वापस कर दिया की ऐसा कोई खता संख्या हमारे बैंक में उपलब्ध नहीं है! इसको हल करने का उपाय यह है की अपने खाते संख्या की जाँच कर उसे अपडेट करवाए!
Most Popular Reasons for rejection in PM-Kisan Yojna
- The name should be in “ENGLISH”, this could be the first reason in the rejection of the Application in PM-Kisan Samman Nidhi Yojna application.
- Name of the applicant and the name of the bank account holder is different. The name of the farmer should be the same in Bank Account, Aadhar Card and in the application.
- Incorrect IFSC Code.
- Incorrect bank account number.
- Incorrect name of the Village.
Latest Jobs
- CSC District Manager Haryana
- SCDCC Bank Computer Programmer & SDC Recruitment 2023
- Central Railway Apprentice Recruitment 2023
- NSCL Junior Officer,Trainee & Other Recruitment 2023
- Central Warehousing Corporation Recruitment 2023
- IOCL Apprentice Recruitment 2023
- MGNREGA, Gondia Resource Person Recruitment 2023
- SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023
- IBPS PO/MT-XIII 2023 – Apply Online for 3049 Probationary Officer
- ADA Recruitment 2023 – 100 Walk in Project Assistant Posts
Recent Updates
- Uttarakhand Hill Certificate
- Haryana Caste Certificate
- Griha Aadhar Scheme
- Haryana Pitritva Labh Yojana
- Haryana E-Kharid
- eGras Haryana
- Haryana Labour Department Yojana
- Haryana Free Cycle Yojana
- eDisha Haryana
- Haryana Uttam Beej Portal
Haryana Goverment Schemes
- Old Age Samman Allowance
- Widow Pension Scheme
- Disability Pension Scheme
- Financial Assistance to Destitute Children Scheme
- Financial Assistance to Non School Going Disabled Children
- Allowance to Dwarfs
- Allowance to Eunuchs
- Rajiv Gandhi Pariwar Bima Yojna
- Post-Matric Scholarship
- Merit Cum Means
- Pre-Matric Scholarship
- About MMPSY
- MMPSY PPT
- MMPSY HINDI Manual
- MMPSY English Manual
- Premium Chart for PMMDY (Pension Plan)
- Parivar Pehchan Patra (PPP)
- Download Family ID
- PMSVANidhi Process Flow
- PM SVANidhi through CSCs
- About PMSYM
- PMSYM Morpho Setting
- PMSYM Creative & FAQ
- PMSYM Process Manual